शिक्षक स्नातक चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, आयोजित किया मतदाता सम्मेलन

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा शिक्षक स्नातक चुनाव को लेकर जोदार तैयारियां जारी है, इसी क्रम में लखनऊ महानगर क्षेत्र में 15 पोलिंग क्षेत्रों में मतदाता सम्मेलन आयोजित किए गए।

शिक्षक स्नातक चुनाव को लेकर इन क्षेत्रों में हुआ मतदाता सम्मलेन

महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा महानगर स्नातक क्षेत्र प्रवासी ब्रजेश पाठक एवं प्रभारी डा.नीरज बोरा ने संयुक्त बयान में कि पूर्व विधानसभा सभा के पोलिंग गुरूकुल एकादमी विद्यालय का सरस्वती शिशु मंदिर ए ब्लाक इंदिरानगर में हुआ जिसमें प्रमुख रूप से नीरज सिंह, मनीष गुप्ता सहित कार्यकर्ता व मतदाता उपस्थित रहे।

पोलिंग रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल सेकेण्ड्री स्कूल चिनहट का रैन बसेरा चिनहट में हुआ जिमसें प्रमुख रूप से संयुक्ता भाटिया महापौर सहित कार्यकर्ता व मतदाता उपस्थित रहे। पोलिंग विन्ध्यांचल देवी जूनियर हाई स्कूल का डा. नीरज बोरा जी कार्यालय पुरनिया में हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से सुधाकर त्रिपाठी सहित कार्यकर्ता व मतदाता उपस्थित रहे।

उत्तर विधानसभा के पोलिंग मार्डन स्कूल का भावराव देवरस विद्यालय सेक्टर क्यू अलीगंज में हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता व मतदाता उपस्थित रहे। पश्चिम विधानसभा के पोलिंग कस्तूरबा बकन्या इंटर कालेज व पोलिंग रेड रोज स्कूल का योगानन्द विद्यालय मोहान रोड राजाजीपुरम में हुआ। जिसमें ब्रजेश पाठक मंत्री उ0प्र0, सुरेश श्रीवास्तव विधायक, मान  सिंह सहित कार्यकर्ता व मतदाता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, संजय सिंह ने बताया- पूरी पार्टी आप में हुई शामिल

कैण्ट विधानसभा के पोलिंग गुरूनानक गल्र्स इंटर कालेज का नवयुग पब्लिक स्कूल एसबीआई रोड आलमबाग में हुआ। जिसमें प्रमुख से सुरेश तिवारी विधायक, सरदार इकबाल सिंह सहित कार्यकर्ता व मतदाता उपस्थित रहे। 

सम्मेलन में मतदाताओं से केन्द्र एवं  प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के साथ साथ  नई शिक्षा नीति की विस्तृत जानकारी देते हुये उससे रोजगार बढ़ेंगे तथा प्राइवेट विद्यालयों के शिक्षकों को भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के प्रयास से स्नातक वोट का अधिकार मिला है और मतदाताओं से अपील की गई कि भारतीयाजनता पार्टी के प्रत्याशियों को जितायें जिससे नई योजनाओं को बल मिल सके।