बीजेपी

बिहार चुनाव: बीजेपी ने एग्जिट पोल्स पर लगाया प्रश्नचिह्न, किया अपनी जीत का दावा

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सामने आ रहे एग्जिट पोल्स में भले ही सूबे में महागठबंधन सरकार बनती नजर आ रही हो, लेकिन बीजेपी जीत का दावा करते नहीं थक रही है। ऐसा ही दावा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने किया है। मतगणना के ठीक एक दिन पहले शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेगें।

बीजेपी

एग्जिट पोल्स को लेकर बीजेपी ने किया ये दावा

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में तीनों चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद एक बात तय है कि जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर खासा उत्साह रहा और भारी संख्या में मतदाताओं ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया है।

बीजेपी प्रवक्ता ने एग्जिट पोल में बताए गए सभी अनुमानों को सिरे से खारिज कर दिया। शाहनवाज ने दावा किया कि नतीजे एनडीए के पक्ष में आएंगे। उन्होंने कहा कि कल यानी 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक यह तय हो जाएगा कि बिहार में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है और नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे।

शाहनवाज हुसैन ने 2015 के बिहार चुनाव के एग्जिट पोल का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय अधिकांश अनुमानों में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया गया था जबकि उस वक्त जनता दल यूनाइटेड एनडीए का हिस्सा नहीं था। उन्होंने कहा कि उस वक्त एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे। इसके अलावा अन्य कई मौकों पर भी एग्जिट पोल में लगाए गए अनुमान गलत साबित हुए हैं। इसके पीछे की वजह एग्जिट पोल करने वाले का सैंपल साइज राज्य की आबादी के हिसाब से काफी छोटा होता है। इसलिए उसमे वास्तविकता नही आ पाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा का आकलन कार्यकर्ताओं के बूथ स्तर से मिले फीडबैक के आधार पर होता है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी को पीएम मोदी का बड़ा दिवाली गिफ्ट, लोकल सामान को ले कर कही ये बात..

आपको बता दें कि अभी बीते दिन कई चैनल्स ने अपना एग्जिट पोल्स जारी किया। इन सभी एग्जिट पोल्स में बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार बनती बताई जा रही है। ABP और C वोटर्स के अनुसार, इस चुनाव में लोजपा को 1 से 3 सीट, महागठबंधन को 108 से 131 सीटें, एनडीए को 104 से 128 सीटें मिलने का अनुमान है।

वीआईपी पार्टी को 0-4 सीटें मिल सकती हैं। हम को भी 0-4 सीटें मिल सकती हैं। वहीं लेफ्ट के खाते में 6-13 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं। लोजपा को सिर्फ 1-3 सीटें मिलने की बात सामने आयी है। टाइम्स नाउ-सी वोटर के मुताबिक एनडीए को 116, महागठबंधन को 120 और लोजपा को 1 और 6 सीटें अन्य को मिलने की बात कही गई है।