बीजेपी अध्यक्ष ने विपक्ष पर बोला बड़ा हमला, बताया- रेत में सिर छुपाया शुतुरमुर्ग

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राजनीतिक दलों के बीच जमकर वाद-विवाद देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष ने बिना नाम लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए विपक्ष की तुलना शुतुरमुर्ग से की है।

बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट कर कसा तंज

बीजेपी अध्यक्ष ने सोमवार शाम को ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष की हालत रेत में सिर छुपाए शुतुरमुर्ग जैसी है, भला उन्हें योगी सरकार के विकास कार्य दिखेंगे भी तो कैसे? उनके इस ट्वीट के दस मिनट में ही चार दर्जन से ज्यादा कमेंट आ गये। यही नहीं रिट्वीट करने वालों की भी झड़ी लग गयी।

अभी रविवार को उन्होंने ट्वीट किया था कि सपा, बसपा और कांग्रेस के 2022 के सपनों पर योगी सरकार का बुलडोज़र अनवरत चल रहा है। उनके ट्वीट पर एक ट्वीटर मित्र ने लिखा है कि नकारा विपक्ष को और कोई काम तो है नहीं दिन रात एसी कमरे में बैठकर ट्वीट ट्वीट खेलता है।

यह भी पढ़ें: ओवैसी को नहीं मिली अतीक अहमद से मिलने की इजाजत, गुजरात चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘गंगा मइय्या, गड्ढा, गइय्या’, इनको भी छल गये ठगइय्या। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उप्र की जनता भाजपा से पूछ रही है कि हमारी गाढ़ी कमाई से वसूले टैक्स से जो हज़ारों करोड़ गंगा जी के नाम पर खर्च किया वो कहां बह गया, गड्ढों का बजट किसके जेब के गड्ढे में गया और गौवंश के पैसे की जुगाली किसने की?