बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, नीतियों को बताया विफल

कोरोना वायरस के दूसरी लहर की वजह से वजह से देश के कई राज्यों में लगा लॉकडाउन अब धीरे-धीरे हटना शुरू हो गया है। सभी राज्यों की सरकारें अपने राज्य को अनलॉक करने के लिए भी अलग-अलग रणनीति अपना रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने भी अनलॉक के लिए ऑड-इवन फॉर्मूले से बाजार खोलने की शुरुआत कर दी है। हालांकि, सरकार के इस फैसले पर बीजेपी विधायक ने ही उंगली उठाई है।

बीजेपी विधायक ने सरकार की नीति पर उठाई उंगली

दरअसल, बीजेपी विधायक ने अपनी सरकार के इस फैसले पर सवालिया निशान लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। अपने इस पत्र में उन्होंने सरकार की नीति को विफल बताया है।

सतना के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि अनलॉक के बाद एक दिन छोड़कर बाजार की दुकानें खोलने की नीति विफल है। बाजार में आधी दुकानें खुलने से भीड़ एकदम से बढ़ जा रही है।

मैहर के बीजेपी विधायक ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि देहात, छोटे नगरों से काफी भीड़ आ रही है। इससे संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ सकता है। उन्होंने सभी दुकानें सुबह से शाम तक खोलने की वकालत की है जिससे भीड़ कम हो सके। बीजेपी विधायक ने यह भी कहा है कि किसी भी मामले में प्रतिबंध लगाने मात्र से ही लोग अनावश्यक भीड़ लगाने लगते हैं।

यह भी पढ़ें: ममता को हराने वाले शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई पर लगे गंभीर आरोप, FIR दर्ज

बीजेपी विधायक ने आगे लिखा है कि दुकानें सुबह से शाम तक पूरे समय खोलने और पाबंदियों से मुक्त करने के निर्देश दें ताकि दुकान पर दबाव कम हो और भीड़ को रोका जा सके। इससे दो गज की दूरी के कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन हो सकेगा। गौरतलब है कि नारायण त्रिपाठी ने कुछ दिन पहले भी सीएम शिवराज को पत्र लिखकर झोला छाप डॉक्टरों को देवदूत बताया था और उन्हें कोरोना वॉरियर का दर्जा देने की मांग की थी।