कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देकर मुसीबत में फंसी भाजपा विधायक, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

राजस्थान (Rajasthan) बीजेपी(BJP) की केंद्रीय अनुशासन समिति(central disciplinary committee) ने भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह(Shobharani Kushwaha) को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है. राज्यसभा चुनाव में भाजपा विधायक शोभारानी ने कांग्रेस(Congress) उम्मीदवार प्रमोद तिवारी(Pramod Tiwari) के समर्थन में क्रास वोटिंग की थी, जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी से शोभारानी को निलंबित कर दिया गया. क्रास वोटिंग की वजह से राजस्थान से भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुभाष चंद्रा हार का मुंह देखना पड़ा। राजस्थान में कांग्रेस ने तीन, जबकि भाजपा ने एक सीट पर जीत हासिल की। कांग्रेस की तरफ से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी, जबकि भाजपा की तरफ से घनश्याम तिवारी(Ghanshyam Tiwari) ने चुनाव में जीत हासिल की।

नोटिस में क्या कहा गया

”भाजपा ने शोभारानी कुशवाह को भेजे नोटिस में कहा, ‘आपने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करके घोर अनुशासनहीनता का परिचय दिया है। यह भारतीय जनता पार्टी के संविधान व नियमों के आर्टिकल 25 के Rule10b का भी उल्लंघन है।

जानिए किसका बजा राज्यसभा चुनाव में डंका, किसे मिली कितनी सीटें

कृपया इस पत्र के जारी होने की तिथि से सात दिन के अंदर अधोहस्ताक्षरित को कारण बताएं- क्यों नहीं आपको पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया जाए? सुनिश्चित करें आपका उत्तर इस कार्यालय में 19 जून 2022 तक अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाए। जांच के अंतिम परिणाम आने तक आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी अन्य जिम्मेदारियों एवं दायित्वों से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।’