अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में हथियार मिलने पर भड़के बीजेपी नेता, बोले- ‘प्रदेश में योगी बाबा की सरकार है, इस कट्टा कल्चर को जमीन में मिला देंगे’

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में अवैध तमंचा और कारतूस मिले हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इनकी बरामदगी कर ली है. वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिविल लाइन थाने में इसको लेकर एक केस दर्ज किया गया है. पुलिस की टीम इस केस में आरोपी छात्र की तलाश कर रही है. वहीं, इस घटना पर बीजेपी हमलावर हो गई है.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी बाबा की सरकार है. अगर इस तरीके के तत्व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रहते हैं तो निश्चित ही बड़ी और कठोर कार्रवाई की जाएगी. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि योगी जी की सरकार और केंद्र में मोदी की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है. अगर शैक्षणिक संसार में इस तरीके की गतिविधियां पाई गई हैं, तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.मानवेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक,एएमयू के कट्टा कल्चर को जमीन में मिला दिया जायेगा.

जानकारी के मुताबिक, हथियार मिलने की सूचना पर सिविल लाइन थाने की प्रॉक्टोरियल टीम के साथ पहुंची थी. यहां हॉस्टल की तलाशी ली गई तो एक अवैध तमंचा और कई कारतूसों की बरामदगी हुई. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि लिस को सूचना मिली थी कि हॉल में कुछ अवैध हथियार हैं. सीओ सिविल लाइन शिव प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: अमित शाह का दावा, ‘सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश की थी’

बता दें कि एएमयू की प्रॉक्टोरियल टीम को ऐसी जानकारी मिली थी किबिहार का रहने वाला अब्दुल हक नाम का छात्र हॉल के कमरे में अवैध तरीके से रह रहा है. लेकिन, यह कमरा किसी और छात्र के नाम पर अलॉट था. इसी दौरान जब हॉस्टल के कमरों की तलाशी ली गई तो तमंचा और कारतूस मिले. इस दौरान अब्दुल हक मौके से चकमा देकर भाग गया.