मुकुल रॉय को लेकर बीजेपी नेता ने किया बड़ा खुलासा, बताया तृणमूल में वापसी का कारण

मुकुल रॉय के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने को लेकर  लगातार दूसरे दिन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने उन पर निशाना साधा है। शनिवार को मुकुल को उन्होंने धंधेबाज करार देते हुए कहा कि  बिना सत्ता का स्वाद लिए वह नहीं रह सकते इसलिए दलबदल की आदत हो गई है।


उन्होंने कहा कि मुकुल रॉय के पार्टी में रहते हुए भी कोई लाभ नहीं हुआ था और ना ही उनके जाने से कोई नुकसान होगा। दिलीप ने कहा कि मुकुल को बड़ा नेता समझकर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जरूरत से ज्यादा सम्मान दिया था। जीवन में पहली बार भाजपा के टिकट पर वे चुनाव  जीतने  में सफल रहे। केवल सत्ता का स्वाद लेने के लिए पार्टी बदल ली है। यह उनके निजी स्वार्थ का प्रमाण है।

 मुकुल को दिलीप घोष ने कहा धंधेबाज, बिना सत्ता का स्वाद लिए नहीं रह सकते


मुकुल को राजनीतिक चाणक्य कहे जाने को लेकर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि वह किस तरह के चाणक्य हैं कि उनके पार्टी छोड़ने के बाद तृणमूल कांग्रेस 213 सीटें जीत गई है और जिस पार्टी में थे वह पार्टी 77 पर सिमट गई। ऐसे चाणक्य की कोई उपयोगिता नहीं होती। 

यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान के सीता बनने से मच गया बड़ा हंगामा, एक्ट्रेस को लेकर हुई बड़ी मांग


मुकुल के पार्टी छोड़ने के बाद उनके पक्ष में बयानबाजी कर रहे अन्य नेताओं को ठोस संदेश देते हुए दिलीप ने कहा कि तूफान जब आता है तो कई लोग साथ छोड़ कर चले जाते हैं लेकिन जो रह जाते हैैं वे दिल में रहते हैं।