भाजपा सरकार ने अमेठी में बिछाया सड़कों का जाल : स्मृति ईरानी

स्थानीय सांसद और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि अमेठी में भाजपा सरकार ने सड़कों का जाल बिछाया है। अमेठी में 3 लाख से अधिक परिवारों को शौचालय तभी मिला जब भाजपा की सरकार आई।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे आज भी याद है जब नितिन गडकरी सात साल पहले अमेठी आए थे तो यहां की जनता ने अमेठी बाईपास के निर्माण की मांग की थी। अमेठी बाईपास के निर्माण का जनता का सपना आज पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी ने ठाना था जब तक अमेठी बाईपास नहीं बन जाएगा तब तक हम अमेठी नहीं आएंगे। आज बाईपास बनकर तैयार हो चुका है।

रैबार विचार मंथन, राज्य के विकास की संभावनाओं को देगा दिशा: मुख्यमंत्री

स्मृति ईरानी ने कहा कि आज हमने 20 सड़कों का प्रस्ताव उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा है। हमको विश्वास है कि बहन की बात को भाई मानेंगे और पूरा करेंगे। ईरानी ने कहा कि दशकों से जिसकी सरकार थी वह अमेठी को खाद रैक नहीं दे पाए थे। अमेठी के 3 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि मिला है। कृषि विज्ञान केन्द्र और अन्य योजनाओं को अमेठी में धरातल पर उतारने का काम भाजपा सरकार ने किया है।