कोरोना वायरस वैक्सीन

फ्री कोरोना वायरस वैक्सीन देने के वादे पर घिरी बीजेपी, विरोधियों ने जमकर बोला हमला

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते सूबे में जारी चुनावी दंगल के बीच बीजेपी ने गुरूवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र को जारी हुए अभी एक दिन भी नहीं बीता है कि विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। दरअसल, घोषणा पत्र में बीजेपी द्वारा किये गए मुफ्त कोरोना वायरस वैक्सीन देने के वादे को लेकर विपक्षी पार्टियों ने नेता लगातार हमला किये हुए हैं।

कोरोना वायरस वैक्सीन देने के वादे को लेकर विपक्ष हमलावर

दरअसल, अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने कहा है कि अगर उनकी सरकार फिर से बनती है तो वह राज्य में लोगों को मुफ्त कोरोना वायरस वैक्सीन देंगे और अगले पांच वर्षों में 19 लाख भर्तियां निकालेंगे। इस वादे को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।

कोरोना वैक्सीन के वादे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बिहार के प्रवासी श्रमिक संकट में हैं, राज्य के सीएम और डिप्टी सीएम ने कहा कि वह बाहरियों को प्रवेश नहीं करने देंगे। वहीं, पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन के आने की संभावना एक साल बाद की लगाई है। कोरोना वायरस के अब तक 1000 बिहारियों की मौत हो चुकी है, क्या सच में केंद्रीय मंत्रियों को बिहार के लोगों का ख्याल है? वे सिर्फ बिहारियों का अपमान कर रहे हैं।

अपने एक ट्वीट में रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र पर तंज कसते हुए लिखा कि मोदी सरकार ने तो कोरोना की वैक्सीन नही ढूँढी, पर बिहार की जनता ने….। बिहार बचाने की ‘वैक्सीन’ जरूर ढूँढ ली है। जेडीयू-भाजपा भगाओ, महागठबंधन सरकार लाओ।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के मंत्री की फिसली जुबान, लालू परिवार को लेकर कह गए ये बड़ी बात

इसके पहले शशि थरूर ने भी बीजेपी के इस वादे को लेकर तंज कसा था। पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भी तीखी टिप्पणी की। थरूर ने सुभाष चंद्र बोस के प्रसिद्ध नारे की तर्ज पर अपने ट्वीट में लिखा कि तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें वैक्सीन…. थरूर ने आगे लिखा कि कैसी डर पैदा करने वाली कुटिलता है! क्या इलेक्शन कमीशन इनको और किनारे पर लटकी इनकी बेशर्म सरकार को टोकेगा।