यूपी में देर रात हुआ बड़ा फेरबदल, बदल गए कई जिलों के डीएम

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 13 आईएएस और 20 पीसीएस (PCS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। शुक्रवार देर रात ट्रांसफर की लिस्ट जारी की गई। आईएएस अफसरों की इस लिस्ट में वाराणसी, फतेहपुर, उन्नाव और कुशीनगर समेत पांच जिलों के डीएम के नाम हैं। वाराणसी में लंबे समय से तैनात जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को प्रयागराज मंडल का आयुक्त बनाया गया है। वहीं, एस राज लिंगम को जिलाधिकारी कुशीनगर से वाराणसी का डीएम बनाया गया है।

प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन में तैनात राजेंद्र प्रताप सिंह को आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बनाया गया है। सचिव वित्त एवं उत्तर प्रदेश शासन संजय कुमार को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, आयुक्त प्रयागराज मंडल संजय गोयल को आयुक्त झांसी मंडल की तैनाती दी गई है। रविंद्र कुमार प्रथम को जिलाधिकारी उन्नाव से कुशीनगर जिला अधिकारी बनाया गया है।

निलंबित सांसदों के गांधी प्रतिमा के सामने चिकन खाने पर मचा बवाल, भाजपा ने साधा निशाना

जिला अधिकारी बलरामपुर श्रुति को फतेहपुर का डीएम बनाया गया है। अपर्णा दुबे को डीएम फतेहपुर से डीएम उन्नाव बनाया गया है। मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर में तैनात डॉक्टर महेंद्र कुमार को जिला अधिकारी बलरामपुर में तैनाती दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी अंबेडकरनगर सुधीर कुमार को मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं संभागीय खाद्य नियंत्रण मृदुल चौधरी को परियोजना प्रशासन ग्रेटर शारदा सहायक समादेष्टा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश में तैनात किया गया है। इसके अलावा अपर आयुक्त वाणिज्यकर लखनऊ में तैनात सुधा वर्मा को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ में तैनात किया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट जौनपुर में तैनात हिमांशु नागपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर में तैनाती दी गई है।