नए कृषि कानून पर की बड़ी टिप्पणि, फिर भगवान के दरबार पहुंच करी पूजा-अर्चना

जयपुरकेन्द्रीय कृषि बिलों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को धार देने के लिए दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दूसरे दिन शनिवार दोपहर अजमेर जिले में किशनगढ़ के निकट स्थित सुरसुरा गांव के वीर तेजाजी निर्वाणस्थली व मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की। पुजारी मनोज सैनी ने राहुल गांधी के हाथों वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष नारियल अर्पित करवा कर पूजा-अर्चना करवाई। राहुल ने मंदिर परिसर स्थित हवन कुण्ड में घी की आहूतियां दी। 

यह भी पढ़ें: कलम के सिपाही से टीका-टिप्पणि करना पड़ा भारी, सजा में हाथ लगा निलंबन पत्र

इससे पहले राहुल गांधी ने किशनगढ़ एयरपोर्ट से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर सिनोदिया मार्बल पर राहुल ने एक नुक्कड़ सभा की। इसमें करीब 1000 लोग थे। यहां राहुल ने 10 मिनट तक भाषण दिया। राहुल ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों के हत्यारे हैं। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, केसी वेणुगोपाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, लालचंद कटारिया, वैभव गहलोत, धर्मेन्द्र राठौड़ समेत कई नेता उपस्थित रहे।

मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रशासन की ओर से राहुल गांधी का मोगरे की माला पहनाकर स्वागत किया गया। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर प्रशासन की ओर से राहुल समेत अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न व वीर तेजाजी की घोड़े पर सवार तस्वीर भेंट की गई। मंदिर में राहुल को पुजारी ने केसरिया दुपट्टा ओढ़ाया। दीये से तेल चढ़वाकर पूजा की। पूजा के बाद राहुल को तेजाजी की तस्वीर भेंट की गई। पुजारी मनोज सैनी ने राहुल गांधी को मंदिर के इतिहास व पौराणिक महत्व के बारे में जानकारी दी। राहुल गांधी ने मंदिर के इतिहास को लेकर कुछ सवाल किए, जिनकी उन्हें जानकारी दी गई। राहुल ने लोक देवता तेजाजी मंदिर में विधिवत तरीके से पूजा की। 

इससे पहले राहुल गांधी ने किशनगढ़ एयरपोर्ट से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर सिनोदिया मार्बल पर राहुल ने एक नुक्कड़ सभा की। इसमें करीब 1000 लोग थे। यहां राहुल ने 10 मिनट तक भाषण दिया। राहुल ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों के हत्यारे हैं। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, केसी वेणुगोपाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, लालचंद कटारिया, वैभव गहलोत, धर्मेन्द्र राठौड़ समेत कई नेता उपस्थित रहे।