कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे का बड़ा तोहफा

भारतीय रेलवे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगातार रेल यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रही है। इसी के चलते एक बार फिर भारतीय रेलवे ने कुछ राज्य के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन का एलान किया है। भारतीय रेलवे बीते कुछ दिनों से लगातार स्‍पेशल ट्रेनों की संचालन को लेकर घोषणा कर रहा है। जिससे यात्रियों को टिकट लेने में आसानी हो रही है, और रेलवे की भी आय में बढ़ोतरी हो रही है। इस बार स्‍पेशल ट्रेनों की घोषणा से पांच राज्‍यों के हजारों यात्रियों को रोजाना फायदा होने वाला है। लॉकडाउन के समय से ट्रेनों के संचालन पर रोक के बाद से एक बार फिर ट्रेन की पहिओं ने रफ्तार तेज होता दिखा रहा है। हरिद्वार कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

स्पेशल ट्रेनों की सूची में उत्तर रेलवे ने तीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। इन ट्रेनों से महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, और उत्तर प्रदेश के कई शहरों के यात्रियों को सुविधा होगी। अधिकारियों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में और विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की जाएंगी। यह विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से 11 जनवरी से मध्यरात्रि 12.05 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 08.20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी, वहीं वापसी में 12 जनवरी से हरिद्वार से दोहपर 01.30 बजे चलकर तीसरे दिन रात्रि 10.05 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी।

ये ट्रेन बोरवली, वीरार, पालघर, दहानुरोड, वापी, बलसाड, बिलिमोरिया, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, मियागाम करजन, वडोदरा, समलया, देरोल, गोधरा, संतरोड, पिपलौद, लिमखेड़ा, मंगल महुदी, दाहोद, बोरडी, अनस, मेघनगर, थांडला, पंच पिपिला, बामनिया, भैरोगढ़, बिलडी, मोरवानी, रतलाम, बंगरोड, रूनखेड़ा, खचरोद, नागदा, विक्रमगढ़, चाऊ महला, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, दककियाना तालाब, कोटा, लखेड़ी, इंद्रगढ, सवाईमाधोपुर, मलारणा, नरायणपुर, गंगापुर सिटी, श्री महावीरजी, हिंडोन सिटी, फतेहसिंह पुरा, बयाना, भरतपुर, मथुरा, कोसी कलां, फरीदाबाद, हजरत निज़ामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी, रूड़की और ज्वाललापुर स्टेशनों पर ठहरकर चलेगी।

अहमदाबाद से पूर्वाह्न- इसके अलवा 11 जनवरी से अहमदाबाद से पूर्वाह्न 10.55 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी और वापसी में 12 जनवरी से अहमदाबाद से अपराह्न 03.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.50 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। इस बीच ये ट्रेन साबरमती, गांधीनगर, कलोल, मेहसाणा, उंझा, पालनपुर, आबूरोड, पिंद्ररा, जबई बांध, फालना, रानी, मारवाड़, सोजत रोड, हरिपुर, ब्यावर, अजमेर, किसनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटोदी रोड, गुरुग्राम, दिल्ली छावनी, पुरानी दिल्ली, शाहदरा, गाजियाबाद, नया गाजियाबाद, मुरादनगर, मेरठ सिटी, मेरठ छावनी, सकौती टांडा, खतौली, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रूड़की तथा हरिद्वार स्टेशनों पर इसका स्टोप होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी की अनोखी शादी, गोलू कुत्ते के साथ जन्मों के बंधन में बंधी एमपी की ये दुल्हनिया

5 जनवरी से ओखा से पूर्वाह्न- वहीं यह ट्रेन 15 जनवरी से ओखा से पूर्वाह्न 10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 07.45 बजे देहरादून पहुंचेगी। वापसी में 17 जनवरी से यह ट्रेन चलेगी। देहरादून से सुबह 05.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.00 बजे ओखा पहुंचेगी, इस दौरान इसका ठहराव द्वारका, खंबालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्र नगर, वीरमगाम, महेसाणा, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय रौहिल्ला, नई दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादनगर, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रूड़की तथ हरिद्वार स्टेशनों पर होगा।