यूपी में मदरसों के सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा, बिना मान्यता के इतने हजार मदरसे

यूपी के बहराइच में मदरसे के सर्वे (Madarsa survey)का काम पूरा हो गया है जिले में इस सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है पूरे जिले में कुल मदरसों की संख्या 792 है जिसमें 491 मदरसे गैर मान्यता मतलब अवैध रूप से चलते पाए गए है जिसमे सबसे ज्यादा नानपारा( madarsa in nanpara area) तहसील इंडोनेपाल बार्डर के क्षेत्र में 107 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मदरसे चलते पाए गए है जिले में मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 302 है जिसमे से 11 मदरसे राज्य सरकार द्वारा अनुदानित है । सरकार का कहना है कि वो किसी संस्था के खिलाफ नहीं है। लेकिन नियम और कानून का पालन हर किसी के लिए जरूरी है।

7198 मदरसे बिना मान्यता के

उत्तर प्रदेश एजुकेशv बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिकार अहमद जावेद का कहना है कि सर्वे के दौरान करीब 7198 ऐसे मदरसे मिले हैं जिन्हें मान्यता प्राप्त नहीं है और इन मदरसों में 16 लाख बच्चे पढ़ते हैं। जावेद का कहना है कि इन मदरसों में करीब 3000 शिक्षक एवं अन्य कर्मी कार्यरत हैं। उत्तर प्रदेश मदरसा एजुकेशन बोर्ड के अनुसार राज्य में मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 16,513 है और इन मदरसों में करीब 20 लाख छात्र पढ़ाई करते हैं।

यह भी पढ़ें: रिहाई के बाद टी राजा सिंह का पहला ही ट्वीट वायरल, लिखा- धर्म की विजय हुई…

विरोध के बीच 10 सितंबर से शुरू हुआ था सर्वे

राज्य में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों, उनकी आय का जरिया एवं उनसे जुड़ीं अन्य चीजों का ब्योरा जुटाने के लिए गत 10 सितंबर से सर्वे का कार्य शुरू हुआ। जावेद ने कहा, ‘गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या और बढ़ सकती है। मदरसों के सर्वे के क्रम में बहराइच एवं गोंडा को भी शामिल किया गया था। इन जिलों में सर्वे करने वाले कर्मचारियों ने और कुछ दिन का समय मांगा है। बारिश की वजह से इन जिलों में सर्वे का कार्य प्रभावित हुआ। सर्वे में यह बात सामने आई है कि ज्यादातर मदरसा संचालकों ने कानून की अनदेखी कर रहे थे। ज्यादातर मदरसा संचालक सर्वे टीम के सवालों का जवाब नहीं दे सके।