नीतीश सरकार को बड़ा झटका, पटना हाईकोर्ट ने जाति गणना पर लगाई रोक

बिहार की नीतीश सरकार की तरफ से राज्य में होने वाली जाति गणना पर पटना हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने नीतीश सरकार को झटका देते हुए जाति गणना पर रोक लगा दी है। बिहार में जातीय गणना के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई पूरी होने के बाद गुरुवार को कोर्ट ने आदेश सुनाया है।

हाई कोर्ट से तत्काल जाति गणना पर रोकने की मांग करने वाली सभी याचिकाओं पर मंगलवार और बुधवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद की बेंच ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

ऐसे में सरकार को झटका देते हुए हाई कोर्ट ने जातीय जनगणना पर तत्काल रोक लगा दी है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी। बता दें कि बिहार में दूसरे और अंतिम दौर और जाति आधारित गणना जारी है। ऐसे में अदालत का यह फैसला बड़ा झटका है।

यह भी पढ़ें: इसी दिन के लिए मेडल जीता था, पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए रोईं विनेश फोगाट

अदालत में सरकार ने रखा पक्ष

सुनवाई के दौरान अदालत में अपना पक्ष रखते हुए सरकार की तरफ से कहा था कि कुछ चुनिंदा लोग इसका विरोध कर रहे हैं, जबकि अधिकतर लोग अपनी जाति बताने में संकोच नहीं कर रहे हैं। लोग अपनी इच्छा से सभी 17 सवालों का जवाब दे रहे हैं।

सरकार की तरफ से महाधिवक्ता ने कहा कि गणना के लिए जो 17 प्रश्न तय किए गए हैं, उससे किसी की गोपनीयता भंग नहीं हो रही है। इसी के साथ यह भी कहा कि राज्य सरकार को गणना करने का अधिकार है।