गृह मंत्रालय के आदेश पर बड़ा एक्शन- नामी गैंगस्टरों के खिलाफ UAPA के तहत एफआईआर दर्ज

गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने देश के नामी गैंगस्टरों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आतंक और अपराध का पर्याय बन चुके दिल्ली और पंजाब के दो बड़े गैंग्स के कई नामी गैंगस्टरों के खिलाफ ये कार्रवाई की है. इन गैंगस्टरों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग, बंबीहा गैंग और नीरज बबानिया गैंग के करीब दर्जन भर गैंगस्टरों पर यूएपीए के तहत दो एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन मामलों में यूएपीए भी लगाया है. वहीं बमबीहा गैंग के कुशल चौधरी, लकी पटियाला और अन्य गैंगस्टर्स पर यूएपीए के तहत दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय में इन सभी गैंग्स पर कार्रवाई के लिए कई उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. 20 से 25 अगस्त के बीच हुई 4 से 5 बैठकों में NIA, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, गृह मंत्रालय और आईबी के अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि ये गैंग आतंकियों की तरह ही काम कर रहे हैं, इसलिए आतंकी गतिविधियों की जांच करने वाली एजेंसी से इनकी जांच कराई जाए.

NIA ने तैयार किया इन गैंगस्टर्स का डोजियर

NIA ने इन गैंगस्टरों का डोजियर तैयार किया है, जिसमें कहा गया है कि टारगेटेड किलिंग करने वाले ये गैंग आतंक का पर्याय बन चुके हैं. ये गैंगस्टर सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को बरगलाते हैं और गैंगवार का दुष्प्रचार करते हैं. सोशल मीडिया पर अपने जुर्म और गैंगवार की तस्वीरें डालकर गैंग के मुखिया अपने आप को रॉबिन हुड बनाते हैं.

अब भूपिंदर सिंह हुड्डा के ‘आजाद’ रुख पर मचा बवाल, हाईकमान से ऐक्शन की मांग; कुमारी शैलजा ने खोला मोर्चा

बता दें कि पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद खुफिया सूत्रों और दिल्ली पुलिस ने गैंगवार की आशंका जताई थी. इस वजह से बॉर्डर स्टेट पंजाब में माहौल खराब हो सकता था. इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों और पंजाब पुलिस ने इन गैंगस्टर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दी थी. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोप गैंगस्टर्स लॉरेंस बिश्नोई पर लगा है. इस मर्डर केस में शामिल कुछ शूटर्स को पुलिस ने मार गिराया है.