विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई के बाद BCCI ने लिया बड़ा एक्‍शन, दोनों को दी ये सजा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तहत सोमवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हरा दिया। लेकिन, मैच के बाद कुछ ऐसा अप्रत्‍याशित घटा, जिसकी वजह से आईपीएल पर एक दाग लग गया है। आरसीबी के विराट कोहली और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर मैदान पर ही भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर बहस हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि साथी खिलाडि़यों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीसीसीआई ने दोनों के खिलाफ कड़ा एक्‍शन लेते हुए सजा भी सुनाई है।

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई के बाद दोनों को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्‍ट के लेवल 2 के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और सजा के तौर पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। गंभीर और विराट के अलावा लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर भी 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। नवीन को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, लखनऊ के खिलाफ आरसीबी ने 18 रन से जीत हासिल की। मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे। इसी बीच अफगानिस्तान के नवीन उल हक और कोहली के बीच बहसबाजी हो गई। कोहली को साथी खिलाड़ी अलग ले गए। दरअसल, इससे पहले लखनऊ की पारी के बीच नवीन और विराट तकरार हुई थी।

यह भी पढ़ें: NCP नेता शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, बोले- इसके बाद नहीं लडूंगा चुनाव

गंभीर की एंट्री होते ही बढ़ा विवाद

विराट कोहली लखनऊ के मेयर्स से बात कर रहे थे। इसी बीच गंभीर मेयर्स को बुलाकर अलग ले गए। जाते-जाते गंभीर लगातार कुछ रहे थे। इसके बाद कोहली ने इशारा करके गौतम गंभीर को पास बुलाया। फिर देखते ही देखते दोनों के बीच तकरार और बहसबाजी शुरू हो गई। केएल राहुल और फाफ डुप्लेसिस समेत कई सीनियर्स ने बीच-बचाव का प्रयास किया। लेकिन, दोनों मानने को तैयार नहीं थे।