अतीक अहमद के करीबियों पर टूटा बाबा का कहर, माफियाओं के आशियाने को ‘मिट्टी में मिलाने’ के लिए चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद के करीबियों के घर पर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। अतीक के करीबियों में शामिल जफर अहमद के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। बता दें कि पूर्व विधायक राजू पाल मर्डर केस में गवाह उमेश पाल की हत्या के आरोप में अतीक अहमद, उनकी पत्नी और उसके बेटों समेत कई लोगों पर FIR हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले में काफी तेजी से कार्रवाई कर रही है और आरोपियों की तलाश में उसने कई जगहों पर छापे भी मारे हैं।

पुलिस ने कहा, अवैध तरीके से बना था घर

मीडिया सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज के चकिया इलाके की गली में मौजूद जफर अहमद के घर पर बुजडोजर चला है, और उसके घर से हथियार भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि पहले घर के गेट को तोड़ा गया है, और अब अंदर से बाकी का सामान निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि करीब 200 स्क्वेयर मीटर में बने इस घर की कीमत 2.5 से 3 करोड़ रुपये है। रुचि ने बताया कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन इस घर में रह रही थीं। पुलिस के मुताबिक, यह घर अवैध तरीके से बनाया गया है, इसलिए इसे तोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अतीक अहमद पर STF ने कसा शिकंजा , लैंड क्रूजर और मर्सिडीज जब्त, असद की तलाश में पहुंची थी पुलिस

बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर सकता है प्रशासन

घटनास्थल पर कई बुलडोजर खड़े हैं ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि प्रशासन बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर सकता है। बता दें कि शाइस्ता का नाम भी उमेश पाल की हत्या के मामले में FIR में दर्ज है। चकिया इलाके में ही अतीक का एक दूसरा घर हुआ करता था जिस पर पहले ही बुलडोजर चल चुका था। यही वजह है कि पूर्व सांसद की पत्नी इस घर में रह रही थी। वहीं, पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के मामले में अरबाज नाम के शख्स को सोमवार को एनकाउंटर में मार गिराया था, और साथ ही मुस्लिम हॉस्टल से सदाकत खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था।