बाबा रामदेव और डॉक्टर किशोर चंदोला उत्तराखंड में खोलेंगे आयुष सेंटर

हरिद्वार, 03 फरवरी।रुद्रपुर चंदोला होम्योपैथिक एवं मेडिकल कॉलेज के सीएमडी डॉक्टर किशोर चंदोला की बाबा रामदेव से मुलाकात हुई। देवभूमि उत्तराखंड को किस तरह से आयुष प्रदेश बनाया जाए, इसको लेकर दोनों ने चर्चा की। साथ ही आने वाले समय में पतंजलि और किशोर चंदोला द्वारा मिलकर उत्तराखंड में कई सेंटर खोले जाने की योजना बनाई गई, जिससे उत्तराखंड को आयुष प्रदेश बनाया जा सके।

उत्तराखंड सरकार द्वारा भी प्रदेश को आयुष प्रदेश बनाने को लेकर कार्य किए जा रहे हैं। अभी तक उत्तराखंड में गढ़वाल क्षेत्र में ही आयुष सेंटर खोले गए हैं। कुमाऊं क्षेत्र में एक भी सेंटर न होने से वहां के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी को लेकर डॉक्टर किशोर चंदोला ने बाबा रामदेव से मुलाकात की और कुमाऊं क्षेत्र में कई सेंटर खोले जाने की योजना बनाई। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि आयुष देश और आयुष प्रदेश बनाए जाएं। आयुर्वेद, यूनानी पद्धति और होम्योपैथी इसी को लेकर मेरी बाबा रामदेव से मुलाकात हुई है। उत्तराखंड आयुष प्रदेश है। बस इस पर कार्य करने की जरूरत है। डॉ. किशोर चंदोला का कहना है कि हमारे द्वारा गढ़वाल में कई सेंटर खोले जाएंगे। उसके बाद पूरे प्रदेश में सेंटर्स खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लेकर भारत को घेरने वालों को अक्षय कुमार ने दिया करारा जवाब

साथ ही पूरे देश में आयुष को पतंजलि और हमारे द्वारा लेकर जाने की योजना बनाई गई है, क्योंकि इसके माध्यम से सभी बीमारियों का इलाज किया जा सकता है और यह बिल्कुल भी महंगा नहीं है। यह दुर्भाग्य है कि जब एलोपैथिक से किसी मरीज को लाभ नहीं मिलता तब वो आयुष की तरफ आता है।