अयोध्या के संत भड़के, कहा कि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो हम अस्त्र उठाएंगे

लखनऊ। अयोध्या के संत व आचार्य भड़क उठे हैं। तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी द्वारा भगवान श्रीराम व सीता जी पर अमर्यादित टिप्पणी  की गई है। तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने इस पर  नाराजगी जताते हुए कहा कि यह बेहद अपमानजनक है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि टीएमसी सांसद पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और उसे फांसी की सजा दी जाए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो हम स्वयं अस्त्र उठाएंगे।

गोरखपुर प्राणि उद्यान में दर्शक देख सकेंगे पेंगुइन, यूरोपीय देशों से मंगाई जाएंगी

अयोध्या के संत व आचार्य भड़के, कहा कि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो हम अस्त्र उठाएंगे

उन्होंने घोषणा की कि जो भी कल्याण बनर्जी का सिर कलम करेगा उसे मैं पांच करोड़ रुपये इनाम दूंगा। जो भी सनातन धर्म, भगवा या फिर हमारे आराध्य के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से बनर्जी का चुनाव लड़ने का अधिकार खत्म करने की मांग की है। अयोध्या के संत भड़के, कहा कि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो हम अस्त्र उठाएंगे।

इसके पहले बनर्जी के बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने भी आपत्ति दर्ज की थी। विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने भगवान सीताराम पर अपमान जनक टिप्पणी कर अपनी मर्यादा का उल्लंघन किया है। ऐसे व्यक्ति पर हिन्दू धर्मावलम्बियों को भड़काने का मुकदमा दर्ज किया जाए और उसे लोकसभा से बहिष्कृत किया जाए। हनुमानगढ़ी के संत राजूदास ने कहा कि कल्याण बनर्जी अपने बयान के लिए माफी मांगें।