राजौरी में सेना का तीसरे दिन भी ऑपरेशन त्रिनेत्र, डांगरी हमले से जुड़े आतंकियों के तार!

जम्मू कश्मीर के राजौरी में स्थित कंडी इलाके में भारतीय सेना का ऑपरेशन त्रिनेत्र तीसरे दिन भी जारी है. सेना इस पूरे इलाके को घेरकर आतंकवादियों की तलाश कर रही है. सुरक्षाबलों को उम्मीद है कि अगर आतंकवादी जिंदा पकड़े जाते हैं तो राजौरी और पुंछ में पिछले कुछ महीनों से चल रहे आतंकी नेक्सस को तोड़ा जा सकता है. यही कारण है कि सेना के जवान इस आतंकी को जिंदा पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऑपरेशन त्रिनेत्र में सेना के साथ पुलिस की SoG टीम और सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं, जिन्होंने पूरे एक्जिट प्वाइंट को सील किया हुआ है.

आपको बता दें कि इंडियन आर्मी के जवानों ने कल जिस आतंकी को मार गिराया था, उसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने इस आतंकी की शिनाख्त के लिए डांगरी और बुटुनी गांव के लोगों को बुलाया था. बताया ये भी जा रहा है कि कुछ लोगों ने आतंकवादी की शिनाख्त भी की है. इसे लेकर स्थानीय पुलिस की पूछताछ जारी है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस के अधिकारियों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें: आज लगातार दूसरे दिन भारी सुरक्षा के बीच बेंगलुरू में पीएम मोदी का रोड शो शुरू

इस ऑपरेशन में मारे गए इन आतंकियों के तार अब डांगरी में आम लोगों पर किए गए हमले से भी जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, सुरक्षाबलों के पास इस तरह की जानकारी मिली है कि इसी इलाके में 9 से 10 आतंकवादी मौजूद हैं, जिसको लेकर सुरक्षा बल अलग-अलग इलाकों में कॉर्डर्न एंड सर्च ऑपरेशन चला रहा है. राजौरी के कंडी जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है. 5 मई को हुए आतंकी हमले में सुरक्षा बलों के 5 जवान वीर गति को प्राप्त हुए थे. मुठभेड़ को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है.