चीन-पाक को लेकर आर्मी चीफ ने भरा दम, कहा- युद्ध के लिए हम पूरी तरह से तैयार

लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ जारी विवाद के बीच भारतीय सेना के चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने एक बार दहाड़ लगाई है। उन्होंने साफ लफ्जों में कहा है कि भारतीय सेना हर स्तर पर चीन को जवाब देने के लिए तैयार है। आर्मी चीफ नरवणे ने कहा है कि भारतीय सेना सिर्फ पूर्वी लद्दाख में ही नहीं, बल्कि पूरी एलएसी पर निगरानी रख रही है। उन्होंने बताया कि चीनी सेना से हमारी कोर कमांडर स्तर की 8 दौर की बातचीत हो चुकी है। हम 9वें दौर की वार्ता का इन्तज़ार कर रहे हैं। उम्मीद है कि बातचीत के जरिए हम समाधान का रास्ता निकाल पाएंगे।

आर्मी चीफ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित

जनरल मनोज नरवणे ने मंगलवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लद्दाख में टकराव के मोर्चों पर स्थिति नहीं बदली है। उन्होंने कुछ सैनिक पिछले इलाकों से सैनिकों को कुछ कम किया है। सरकार का निर्देश साफ है। हम अपने मोर्चे पर डटे रहेंगे चाहे सर्दी हो या गर्मी हो। बातचीत के जरिए समाधान निकले इसका प्रयास होगा, लेकिन समाधान पारस्परिक सुरक्षा के आधार पर ही होगा।

आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने कहा कि चीन के मूवमेंट को हम लगातार मोनिटरिंग कर रहे थे, लेकिन उन्हें फर्स्ट मूवर एडवांटेज था। पहले आने वाले को यह फायदा हमेशा होता है। स्वास्थ्य ज़रूरतों के मद्देनज़र स्थानीय कमांडरों को भी ज़रूरी अधिकार दिए गए हैं, ताकि स्थानीय स्तर पर ज़रूरी फैसले ले सकें और हम अपनी सैन्य तैयारियों को चुस्त और मुस्तैद रख सकें।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार के समर्थन में उतरे कांग्रेस विधायक, कहा- सीएम योगी की करता हूं पूजा

पाकिस्तान को लेकर आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को अपनी सरकारी नीति के तौर पर इस्तेमाल करता आ रहा है। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम पलटवार का अधिकार सुरक्षित रखते हैं, जिसका स्थान और समय हम तय करेंगे। साथ ही हमारा वार सटीक होगा। उन्होंने कहा कि हम अपनी तरफ से किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। हमने सैनिकों के लिए सर्दी से बचाव और ज़रूरत के बेहतर उपकरण मुहैया कराए हैं। हमारे जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है। किसी तरह की चिंता की बात नहीं है।

आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों से एलएसी पर भारत और चीन के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों की सेना एक-दूसरे के सामने मोर्चा संभाले खड़ी है। सेना के ये जवान सेना की गाड़ी, टैंक आदि युद्ध के सामान भी दिखाई दिए।