अग्निवीरों के लिए सरकार का एक और बड़ा फैसला, साथ ही युवाओं को भड़काने वालों पर कार्रवाई

सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध जारी है। आज प्रदर्शनकारियों द्वारा बिहार बंद का ऐलान किया गया है, जिसे लालू यादव की पार्टी RJD समेत तमाम विपक्षी दलों ने समर्थन किया है। आशंका जताई जा रही है कि Agnipath Scheme के खिलाफ शनिवार को भी हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी रह सकता है। कई जिलों में धारा 144 लगाई गई है और इंटरनेट भी बंद है। पुलिस के साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों को लगाया गया है। इससे पहले शुक्रवार को भी Agnipath Scheme के विरोध में सबसे ज्यादा बवाल बिहार में ही मचा।

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके जानकारी दी कि गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना(Agnipath Scheme) के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। साथ ही गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का फैसला लिया गया है। और अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी।

प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई शुरू: अग्निपथ के विरोध में ट्रेनों और अन्य सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। वहीं सोशल मीडिया से भी युवाओं को भड़काने का काम किया गया। अब उन हिंसा भड़काने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।

उत्तर प्रदेश | #AgnipathRecruitmentScheme के विरोध में चार जिलों में छह प्राथमिकी दर्ज की गईं। अब तक 260 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर घाटी में फिर सक्रिय हुए बेखौफ आतंकी, पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या

रेलवे को सबसे ज्यादा नुकसान: शुक्रवार को योजना के खिलाफ विरोध का दूसरा दिन था। इस दिन बिहार के साथ ही झारखंड, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना में ट्रेनों को निशाना बनाया गया। सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को हुआ। रेल मंत्री समेत सरकार के तमाम बड़े लोगों ने युवाओं से अपील की है कि वे सरकारी सम्पत्ति को नुकसान न पहुंचाए।