पीएम मोदी के ऐलान के बाद बीजेपी नेता से भिड़ें अमानतुल्लाह खान, शुरु हुई नई सियासी जंग

बीते दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर किया गया ऐलान एक नई सियासी जंग का कारण बन गया है। दरअसल, इस ऐलान को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और बीजेपी नेता तजिंदर पाल बग्गा के बीच राजनीतिक जंग छिड़ गई है।

अमानतुल्लाह ने बीजेपी नेता के ट्वीट पर दी तीखी प्रतिक्रिया

दरअसल, बीते दिन प्रधानमंत्री द्वारा किये गए ऐलान का स्वागत करते हुए तजिंदर पाल बग्गा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस बार बीजेपी 400 के पार। हालांकि तजिंदर का यह बयान अमानतुल्लाह को बिलकुल भी रास नहीं आया और उन्होंने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

अमानतुल्लाह ने तजिंदर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि नरभक्षीयो अब तो शर्म करो लाखों की जान लेकर भी दिल नहीं भरा?

हालांकि यह वाकयुद्ध यहीं नहीं रुका, तजिंदर पाल बग्गा ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए अमानतुल्लाह खान को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि जिहादियों अब तो शर्म करो 1300 साल में करोड़ों की जान लेकर भी दिल नहीं भरा?

यह भी पढ़ें: आदेश न मानने की वजह से सुप्रीम कोर्ट के रडार में आई ममता सरकार, लगी तगड़ी फटकार

आपको बता दें कि कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता को फ्री वैक्सीन और मुफ्त में राशन देने की बात कही है जिसके बाद से ही खुशी के चलते बीजेपी नेता ने भारतीय जनता पार्टी का एक बार फिर से सत्ता में आने का दावा ठोक दिया था और 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया था।