तेलंगाना में बोले अखिलेश यादव- ‘अब केंद्र सरकार के पास 399 दिन बचे, BJP ने खुद मानी हार’

तेलंगाना में BRS (भारत राष्ट्र समिति) की रैली में अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा है। इसके साथ ही केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने हिंदी भाषा थोपने का आरोप लगाया है।

मिशन 2024 के तहत तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) तेलंगाना के खम्मम में मेगा रैली का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें KCR सहित 4 वर्तमान मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हुए है। इस रैली को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “कल BJP की कार्यकारिणी बैठक खत्म हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि 400 दिन बाकी है। हमें तो लगता था कि ये सरकार वो है जो दावा करती थी कि वह कभी नहीं हटेगी,लेकिन अब वह खुद से स्वीकार कर रहे हैं कि अब 400 दिन है। जो सरकार अपने दिन गिनने लगे तो समझ लो ये सरकार 400 दिन बाद रुकने वाली नहीं है और अब तो केवल 399 दिन बचे हैं।”

इसके साथ ही अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि “डबल इंजन सरकार में उत्तर प्रदेश का कोई भी फायदा नहीं हो रहा है। वहीं सपा प्रमुख ने ग्लोबल इनेस्टर्स समिट को धोखा बताया।

केरल के मुख्यमंत्री ने हिंदी थोपने का लगाया आरोप

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “हमारी सभी देशी भाषाओं को दरकिनार करते हुए हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। अपनी मातृभाषाओं को खत्म कर हिंदी थोपने से राष्ट्र की अखंडता प्रभावित होगी।

यह भी पढ़ें: सांसद खेल महाकुंभ के सेकंड फेज का PM मोदी ने किया उद्घाटन, कहीं ये खास बातें

अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “पीएम मोदी को बेरोजगारी या वस्तुओं की बढ़ती कीमतों की परवाह नहीं है। उन्हें केवल राज्यों में गैर-बीजेपी सरकारों को गिराने की परवाह है। पीएम मोदी राज्यपालों के माध्यम से पंजाब, दिल्ली, तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना में बाधा पैदा कर रहे हैं।”