अजय देवगन को अचानक लेना पड़ा करोड़ों का लोन, नए आशियाने की तलाश हुई पूरी

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में 31 करोड़ रुपए का एक आलीशान बंगला खरीदा था। इसके बाद खबर आई कि अजय देवगन ने भी एक बंगला खरीदा। उनके पास जुहू में पहले से ही एक विशाल अपार्टमेंट है, जहां वे अपने परिवार के साथ रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें उसी एरिया में उन्होंने नया घर खरीदा है। उन्होंने नया बंगला 47.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। अब दावा किया जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने 18.75 करोड़ रुपए का लोन भी लिया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने यह लोन 27 अप्रैल 2021 को लिया है।

474.4 वर्ग मीटर में फैला है बंगला

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बंगला करीब 474.4 वर्ग मीटर में फैला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय पिछले एक साल से नए बंगले की तलाश में थे। पिछले साल नवंबर-दिसंबर में उन्होंने कपोल को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी स्थित इस बंगले की डील फाइनल की और 7 मई 2021 को विशाल (अजय) देवगन और उनकी मां वीणा वीरेंद्र देवगन के नाम पर प्रॉपर्टी के पेपर ट्रांसफर कर दिए गए। अजय ने इसके लिए 2.73 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। अजय को बंगले का पजेशन मिल गया है और उन्होंने इसके रेनोवेशन का काम भी शुरू कर दिया है। क्योंकि वे अपने मौजूदा बंगले के री-डेवलपमेंट के लिए नए बंगले में शिफ्ट होना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: कर‍िश्‍मा कपूर की शादी बन गई थी सजा, पति ने हनीमून पर एक्ट्रेस को दोस्तों के साथ…

इन फिल्मों में आएंगे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों में सूर्यवंशी, गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, मैदान, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया, थैंक गॉड और मे डे शामिल हैं। फिल्म मेडे के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर खुद अजय देवगन हैं।