किसान आंदोलन के बीच में कृषि मंत्री ने उठाया एमएसपी का मुद्दा, दिया बड़ा बयान

मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ लगभग पिछले आठ महीने से जारी किसान आंदोलन के बीच में केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों को बड़ा सन्देश दिया है। दरअसल, कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि हर वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसल बेचने वाले किसानों की संख्या बढ़ रही है।

कृषि मंत्री ने लोकसभा में पूछे गए सवाल का दिया जवाब

कृषि मंत्री ने लोकसभा में पूछे गए एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए कहा कि वर्ष 2018-19 में 1 करोड़ 71 लाख 50 हजार 873 किसान एमएसपी पर अपनी फसल बेच पा रहे थे। वर्ष 2019-20 में यह संख्या बढ़कर 2 करोड़ 4 लाख 63 हजार 590 हो गई, वहीं वर्ष 2020-21में 2 करोड़ 10 लाख 07 हजार 0563 किसान एमएसपी का लाभ उठाते हुए अपने उत्पाद को बेचने में सफल रहे।

कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि अभी 22 फसलों पर सरकार एमएसपी दे रही है। केन्द्र सरकार का प्रयास है कि किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य मिले और किसान आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गैंगस्टरों के लिए हथियारों की खेप लेकर पहुंचा शख्स गिरफ्तार, सप्लायर की तलाश में जुटी पुलिस

कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार कृषि लागत व मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष दोनों फसल मौसमों में उचित औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) वाली 22 प्रमुख कृषि वस्तुओं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा करती है। सरकार अपनी विभिन्न हस्तक्षेप योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभकारी मूल्य भी प्रदान करती है। केन्द्र सरकार की मंशा है कि किसानों को उनके उत्पादन का सही मूल्य मिले।