फ्रांस और भारत के बीच हुआ UPI को लेकर समझौता’, इसकी शानदार शुरुआत होगी एफिल टावर से

13 जुलाई यानी की गुरुवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में पीएम मोदी ने भारतीयों को संबोधित किया और कहा कि बहुत जल्द भारतीय पर्यटक एफिल टावर में भी ऑनलाइन UPI माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। पीएम मोदी ने बताया कि फ्रांस में अब भारतीय UPI द्वारा भुगतान करने को लेकर समझौता हुआ है और इसकी शानदार शुरुआत एफिल टावर से होगी और भारतीय यहां UPI के माध्यम से अब रुपये में भुगतान कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा, कि इस समझौते से भारतीय नवाचार के लिए एक बड़ा नया बाजार खुल जाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूरे भारतवासियों से अपील की है कि भारत को बहुत रफ़्तार से विकासशील देश बनाने के लिए वे देश में बड़ी मात्रा में निवेश करें।

जानकारी के मुताबिक, साल 2022 में UPI सेवाएं प्रदान करने वाली प्रमुख संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने फ्रांस की तेज और सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली ‘लायरा’ (PayNow ) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद साल 2023 में, UPI और सिंगापुर के PayNow ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिससे दोनों देशों के उपयोगकर्ताओं को सीमा पार किसी भी प्रकार का लेनदेन करने की अनुमति मिल गई। बता दे, भूटान और नेपाल पहले से ही UPI द्वारा भुगतान प्रणाली को अपना चुके हैं।

बता दे, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया एक नई विश्व व्यवस्था की ओर रफ़्तार से बढ़ रही है और इसमें भारत की क्षमता और भूमिका तेजी से बदलते दिख रही है। पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जी-20 की भारत की अध्यक्षता का संदर्भ देते हुए कहा, पहली बार किसी देश की अध्यक्षता में ऐसा हो रहा है कि उसके कोने-कोने में 200 से ज्यादा बैठकें हो रही हैं।

आगे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत का बीते हजारों वर्ष का इतिहास, तमाम तरह के अनुभव और विश्व कल्याण के लिए भारत के विभिन्न प्रयासों का दायरा बहुत अधिक है। भारत देश लोकतंत्र की जननी और विविधता का प्रतीक है। भारत की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत 10 वर्षों में दुनिया की 10वीं से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। इसका गर्व केवल हम भारतीयों को ही नहीं बल्कि इस महान उपलब्धि के कारण पूरी दुनिया को यह विश्वास है कि भारत को 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में देर नहीं लगेगी।

यह भी पढ़े : क्या है चंद्रयान-3: बाहुबली रॉकेट, जाने सभी चंद्र मिशनों का अवलोकन