टिकैत के बाद बाबा रामदेव ने भी ओवैसी पर कसा तंज, अखिलेश-मायावती को लेकर दिया बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों के बीच उठापटक का दौर देखने को मिल रहा है। इसी उठापटक के बीच में एआईएमआईएम प्रमख असदुद्दीन ओवैसी को लेकर भी जमकर चर्चा की जा रही है। अभी भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा ओवैसी को लेकर दिए गए बयान की वजह से शुरू हुआ सियासी थमा नहीं है कि अब योगगुरु बाबा रामदेव ने भी ओवैसी को लेकर नया तंज छेड़ दिया है।

बाबा रामदेव ने अखिलेश को बताया बच्चा

एक न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को बाबा रामदेव एक टीवी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान पत्रकार ने जब उनसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बड़ा गोलमोल जवाब दिया।

कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव से सवाल पूछा गया कि यूपी की सियासत पर उत्तराखंड से कोई संदेश देना चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में बाबा रामदेव ने हंसते हुए कहा कि मैं बहुत समझदार हो गया हूं। आपका चैनल अभी 16 साल का हुआ है और मैं तो 45 साल का योगी हो गया हूं।

उन्होंने यूपी की सियासत पर पूछे गए सवाल पर कहा कि योगी आदित्यनाथ मुझसे आयु में थोड़े से छोटे हैं और अखिलेश तो हमारे लिए बालक की तरह हैं। मायावती जी तो हमारी बहन जी हैं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि और ओवैसी उसमें खांड में पानी डालने आ गए हैं। योग गुरु ने कहा कि यूपी की सियासत के बारे में क्या बोला जाए। उत्तर प्रदेश में एक अलग ही प्रकार की खिचड़ी पक रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: कांग्रेस का टिकट पाने के लिए प्रत्याशी को देनी होगी मोटी रकम, जारी किया नया आदेश

अपने इंटरव्यू के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि राजनीति अपनी जगह है लेकिन हम सबको मिलकर राष्ट्र निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि कभी भी केवल सत्ता पक्ष से राजनीति या राष्ट्र नहीं चलता है…।।पक्ष में हैं या विपक्ष में हैं वो अलग एक भूमिका है। लेकिन सबको मिलकर उत्तर प्रदेश बनाना है।