तीसरे टेस्ट के बाद वॉर्नर ने मांगी टीम इंडिया से मांगी, ये थी वजह

ऑस्ट्रेलिया दौरे में जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम को नस्लवाद टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। बीते रविवार सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रंगभेद टिप्पणी झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारतीय खिलाडियों पर की गई नस्लवादी टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है, खासकर तीसरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज को लेकर ऑस्ट्रलियाई दर्शकों ने जो भी रंगभेद टिप्पणी की।

दरअसल भारतीय टीम ने टेस्ट मैच के चौथे दिन मुकाबला खत्म होने के बाद इस बात का खुलासा किया कि ऑस्ट्रलियाई दर्शकों ने सिराज को ‘Brown Dog’ कहा था। मेजबान टीम के खिलाड़ी वॉर्नर ने कहा कि दर्शकों का इस तरह का व्यवहार असहनीय है, किसी के भी साथ इस तरह का बर्ताव स्वीकार्य नहीं है। पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी लगातार दो दिन दर्शकों की इस नस्लीय टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा।


सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन तो हालात इतने बिगड़ गए कि कुछ देर के लिए खेल को रोकना पड़ गया, जब टीम इंडिया ने इन हरकतों की शिकायत अंपायरों से की। इसके बाद वहां मौजूद छह दर्शकों को मैदान से निकालने के बाद मुकाबला फिर से शुरू हुआ। इस शर्मनाक वाकये के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माफी मांगी।


वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं मोहम्मद सिराज और भारतीय टीम से माफी मांगना चाहता हूं, नस्लवाद या दुर्व्यवहार कहीं भी और कभी भी स्वीकार्य नहीं है। उम्मीद है कि दर्शक आगे से बेहतर बर्ताव करेंगे।’

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह से शादी करने से डर रही थी दीपिका, अभिनेत्री ने खुद बताई वजह


मैच के बारे में बात करते हुए वॉर्नर ने कहा कि पहले दो मैचों में चोट लगी होने के कारण उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा, जिसके बाद तीसरे टेस्ट में वापसी करके अच्छा लगा। उन्होंने कहा, ‘वापसी करना बहुत अच्छा था। हालांकि मैच का नतीजा वैसा नहीं रहा, जैसा हम चाहते थे, लेकिन यही टेस्ट क्रिकेट है। पांच दिन हमने अच्छा क्रिकेट खेला। लेकिन भारत को बधाई, जिसने शानदार वापसी की। यही वजह है कि क्रिकेट से हमें इतना प्यार है, यह आसान खेल नहीं है। अब ब्रिस्बेन में निर्णायक मैच पर नजर और वहां खेलने का अलग ही मजा है।’