सलमान, कंगना के बाद केआरके ने अब शाहरुख खान से लिया पंगा, दे डाली जबरदस्त नसीहत

सलमान खान, मीका सिंह और कंगना रनौत पर टिप्पणी करने वाले केआरके ने अब शाहरुख खान को लेकर कॉमेंट किया है। खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके ने उन रिपोर्ट्स पर अपने विचार रखे हैं, जिनमें कहा गया है कि शाहरुख खान तमिल डायरेक्टर एटली कुमार के साथ साथ काम करने जा रहे हैं। दरअसल, काफी दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ‘बिगिल’, ‘मेर्सल’ और ‘राजा रानी’ जैसी फिल्में बनाने वाले एटली कुमार के साथ ऐक्टर एक फिल्म करने जा रहे हैं।

केआरेक ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर बैक-टू-बैक कई ट्वीट किए। इनमें उन्होंने शाहरुख खान और एटली कुमार के साथ काम करने को लेकर अपनी राय रखी है। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि शाहरुख खान साउथ डायरेक्टर एटली कुमार के साथ फिल्म क्यों कर रहे हैं, जो हिंदी दर्शकों की बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। शाहरुख खान की यह सबसे बड़ी समस्या है कि वह कहानी की बजाय फिल्ममेकर्स पर भरोसा कर रहे हैं। लोग उन्हें पठान जैसी मसाला फिल्मों में स्वीकार नहीं करते।’

केआरके ने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यहां तक कि शाहरुख खान भी दूसरे स्टार्स की तरह गलती कर रहे हैं कि वह 56 साल की उम्र में भी बूढ़ा नहीं बनना चाहते हैं। वह सिर्फ भोलू क्यूट बॉय रोल करना चाहते हैं, जिसे लोग पचा नहीं पाएंगे। बॉलिवुड ऐक्टर्स फिल्म में यंग ऐक्ट्रेसेस को पाने के लिए यंग बॉय रोल कर रहे हैं।’

केआरके ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शाहरुख खान शानदार ऐक्टर हैं और अगर वह सही फिल्म करते तो वह अभी बी 500 करोड़ के बिजनेस की बड़ी हिट फिल्म दे सकते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से वह गलत फिल्में कर रहे हैं। मैं सच में उनसे बहुत प्यार करता हूं, इसलिए मुझे उनकी खराब फिल्मों के चॉइस के लिए बुरा लगता है। और जब मैं खराब रिव्यू दूंगा तो वह दूसरे ऐक्टर्स की तरह गुस्सा हो जाएंगे।’

यह भी पढ़ें: न्यूयार्क में रणबीर कपूर के कांड ने मचा दी थी अफरा-तफरी, डर के मारे निकल गई थी सबकी जान

बताते चलें कि सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस किया था। केआरके ने दावा किया कि उन्होंने ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का उनके मन के मुताबिक रिव्यू नहीं दिया तो मानहानि का केस कर दिया गया। जबकि सलमान खान के वकालों का कहना है कि केस ‘राधे’ के रिव्यू को लेकर नहीं बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपो के जवाब में हैं।