नवाब मलिक के बाद अब महबूबा ने किया आर्यन का सपोर्ट, मोदी सरकार पर मढें गंभीर आरोप

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद सियासी गलियारों का माहौल खासा गर्म है। दरअसल, अभी तक आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ही एनसीबी पर आरोप मढ़ते नजर आ रहे थे। वहीं अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी यह मुद्दा उठाया है। दरअसल, महबूबा मुफ्ती ने आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

महबूबा मुफ्ती ने उठाया लखीमपुर हिंसा का मुद्दा

आर्यन की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चार किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे पर कार्रवाई करके उदाहरण देने के बजाय, केंद्रीय एजेंसियां ​​23 साल की उम्र के लड़के के पीछे सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि उनका उपनाम खान है। न्याय की विडंबना है कि भाजपा के मूल वोट की दुखद इच्छाओं को पूरा करने के मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा की वजह से मुंबई की सड़कों पर पसरा सन्नाटा, महाविकास आघाड़ी ने मचाया तांडव

आपको बता दें कि इसके पहले ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाते हुए महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी पर आरोप मढ़े थे।  उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रूज पर हुई एनसीबी की रेड को फर्जी करार देते हुए कई तीखे सवाल पूछे थे। उन्होंने दावा किया था कि इस रेड में आर्यन खान के पास से कुछ नहीं मिला था। फिर भी उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला भी वहीं मौजूद थे लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला उसे फंसाने के लिए वहां ले गए।