JNU के बाद अब जामिया में होगी पीएम मोदी पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग? NSUI ने जारी किया पोस्टर

गुजरात दंगों पर बनाई गई BBC की डॉक्यूमेंट्री को भारत में बैन कर दिया गया है। इसके बाद भी इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जा रही है। दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (JNU) में इसकी स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान वहां हंगामा हुआ। अब जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) में भी BBC की डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

NSUI ने एक पोस्टर जारी किया है और डॉक्यूमेंट्री के स्क्रीनिंग का ऐलान किया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आ गई है। दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि छात्रों द्वारा कैंपस अथवा लान में किसी तरह की मीटिंग और गैदरिंग के लिए पूरी तरह मनाही रहेगी। कोई भी गतिविधी करने से पहले इजाजत लेनी होगी।

यह भी पढ़ें:PM मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति का किया वेलकम, कहा- भारत और मिस्र विश्व की सबसे पुरानी सभ्यता

JNU में हुआ था बवाल

इसके पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों ने BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव का आरोप लगाया है। जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने आरोप लगाया कि इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने पत्थर फेंके। आरोपों को लेकर छात्रों ने मंगलवार देर रात वसंत कुंज पुलिस स्टेशन की ओर मार्च किया। घोष ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, “ABVP ने पथराव किया, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। हमने फिल्म की स्क्रीनिंग लगभग पूरी कर ली है। हमारी प्राथमिकता है कि बिजली बहाल हो। हम प्राथमिकी दर्ज करेंगे।”