लीटर में आटे के बाद अब राहुल गांधी की फिर फिसली जुबान, इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मजाक

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) फिर अपने भाषण के चलते लोगों के बीच हंसी का पात्र बन गए हैं। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी की एक बार फिर जुबान फिसल गई है। कुछ वक्त पहले लीटर में आटा मिलने की बात कहने के बाद अब कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने देश की आबादी की गिनती रुपयों में कर डाली है। जनसंख्या को करोड़ रुपये बताने पर राहुल गांधी का अब सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। बीजेपी (BJP) के कई नेता राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए कटाक्ष कर रहे हैं।

दरअसल, राहुल गांधी बीते दिन देश की आर्थिक स्थिति को लेकर बोल रहे थे। इस दौरान बीजेपी की सरकार को घेरते घेरते कांग्रेस नेता की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा, ‘देश की जो आर्थिक स्थिति है, उसके बारे में बताना चाहता हूं।’ राहुल ने आगे कहा, ‘देश की आबादी 140 करोड़ रुपये है।’

संबित पात्रा ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल हरियाणा में हैं। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह बयान दिया। इसके बाद विरोधी सोशल मीडिया के जरिए राहुल की हंसी उड़ा रहे हैं। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘लीटर में आटा और रूपए में आबादी, ऐसे गजब के महाज्ञानी हैं राहुल गांधी।’

यह भी पढ़ें: जोशीमठ से विस्थापित परिवारों की मदद के लिए धामी सरकार की सराहनीय पहल, दिए ये निर्देश

पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं राहुल

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी पहले भी कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं, जिन पर काफी किरकिरी हुई। पिछले सितंबर में राहुल गांधी ने आटे की कीमत लीटर में बताई थी। महंगाई के खिलाफ हल्लाबोल रैली में राहुल गांधी ने कहा था, ‘आटा 22 रुपये लीटर बिकता है।’ इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल आलू से सोना बनाने की बात भी कह चुके हैं।