तालिबान पर कहर बनकर टूटी अफगानी वायु सेना, मारे गए 254 आतंकी

अफगानिस्तान की एयरफोर्स तालिबान पर कहर बनकर टूटी है। अलग अलग किये हमलों में अफगानी वायुसेना ने 254 तालिबानी आतंकियों को मार गिराया है और सौ से ज्यादा आतंकी घायल हुए हैं। ख़बरों के मुताबिक़ पिछले 24 घंटे में अफगानी सेना ने काबुल, कंधार, कुंदुज, हेरात, हेलमंद और गजनी समेत तालिबान आतंकियों के 13 ठिकानों पर कार्रवाई की है। तालिबानी के खिलाफ यह अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

अफगान सेना की इस बड़ी सैनिक कार्रवाई ने तालिबान की कमर तोड़ दी है। इस कार्रवाई के बाद अफगानी सेना ने 13 आईईडी भी डिफ्यूज़ किए हैं। तालिबान के खिलाफ सफल हवाई हमले के बाद राजधानी काबुल में सुरक्षा-व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

अफगान मामलों के जानकारों का कहना है कि तालिबान इस तरह के और बड़े हमले झेलने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में यदि उसपर दबाव बढ़ता है तो वह आसानी से काबू में आ सकता है। हालांकि पकिस्तान से तालिबान को सैन्य मदद की भी खबरें आ रहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान में आंतकी हमले बढ़े हैं। तालिबान देश पर तेजी से नियंत्रण करता नजर आ रहा है। कई पड़ोसी देशों के साथ लगती सीमाओं पर भी उसने प्रभुत्व कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने बदला 75 साल पुराना इतिहास, कई देशों को पीछे छोड़ भारत ने हासिल की बड़ी कामयाबी

इसके साथ ही तालिबान इस्लामी कानूनों के नाम पर आम नागरिकों पर भी जलन ढा रहा है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अगर अफगानिस्तान में हिंसा पर लगाम नहीं कसी गई तो अफगानों के सामने और भी मुसीबतें आयेंगी।