गर्लफ्रेंड की शादी रोकने के लिए आशिक ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, आपदा को बनाया अवसर

आपने बहुत तरह के सिरफिरे आशिक देखे होंगे, और कुछ सच्चा प्यार करने वाले भी.. जो अपनी प्रेमिका को किसी और का होते नहीं देख पाते है और उनकी शादी रोकने के लिए सारी हदें पार कर देते है। साथ ही इस कोरोना काल में आपदा को अवसर बनाने की भी आपने बहुत सी मिसाले सुनी होगी, लेकिन ऐसा उदाहरण पहली बार ही देखा होगा। जहां एक आशिक ने अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए कोरोना संकट का सहारा लिया हो।  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक मई को अपने फेसबुक पेज पर राज्य के लोगों से कोरोना महामारी के चलते शादियां नहीं करने की अपील की थी।

सीएम की इस अपील में एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने का मौका नजर आ गया। फिर क्या था, उसने सीएम से गुहार की- ‘अशोक जी आप ही शादियों पर रोक लगा दो मेरी गर्लफ्रेंड की शादी होने वाली है, वह भी रुक जाएगी।’ जैसे ही युवक ने सीएम से यह गुहार की फेसबुक यूजर्स ने उसका स्क्रीन शॉट लेकर वायरल कर दिया। यह सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

राजस्थान मंत्रिमडल ने बृहस्पतिवार को 10 मई से 24 मई के बीच राज्य में सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इसके मुताबिक अधिकतम 11 लोगों की उपस्थिति में ही अदालत या घर में शादी समारोह आयोजित करने की अनुमति दी गई है। इससे पहले एक मई को मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने फेसबुक पेज के जरिए राज्य की जनता से अपील की थी कि जिनके घरों में शादियां हैं वो फिलहाल उन्हें टाल दें। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए उन्होंने इसे जरूरी बताया था। सीएम की उक्त पोस्ट पर चार मई को एक युवक ने कमेंट कर गुहार लगाई। अंकुर दौरवाल नाम के फेसबुक यूजर ने सीएम से जो गुहार लगाई उसे देख फेसबुक यूजर्स को मजा आ गया। उन्होंने उसे तुरंत वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें:आप भी लगवाना चाहते है वैक्सीन लेकिन नहीं मिल रहा है स्लॉट, तो यहां चेक करें सेंटर

युवक ने सीएम से यह गुहार लगाई थी

अंकुर दौरवाल नामक युवक ने सीएम से शादियों पर पाबंदी की गुहार लगाते हुए कमेंट किया- ‘आप ही रोक लगा दो अशोक जी, कल मेरी GF की शादी है तो वो भी रुक जाएगी। आप एक काम करो आज रात को ही गाइडलाइन निकाल दो ताकि पांच मई से जो शादियां हैं सब कैंसिल हो जाएं। अशोक जी प्लीज’। इसके बाद यह कमेंट सोशल मीडिया में शेयर होने लगा। यह देख अंकुर ने करीब चार घंटे बाद इसे डिलीट कर दिया।