किसानों के हक़ में उठी आवाज से गूंज उठा संसद भवन, आप सांसद ने किया हंगामा

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित किसानों आ समर्थन करते हुए विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर नजर आ रही है। दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) भी मोदी सरकार पर हमला करने का कोई भी मौका छोड़ नहीं रही है। इसी क्रम में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने किसानों के हक़ के लिए आवाज बुलंद की है।

आप सांसद ने लगाए नारे

दरअसल, आप सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने किसानों के हक के लिए जमकर नारेबाजी की तथा हंगामा किया। शुक्रवार को संसद भवन में संजय सिंह ने अपने साथी सांसदों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया।

आप के सांसदों ने ‘किसान विरोधी काला कानून वापस लो’, ‘अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो’ और ‘एमएसपी की गारंटी दो’ जैसे नारे लगाए।

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों के खिलाफ आज से यूपी के गांवों में जलेगी सपा की अलाव, लगेगी चौपाल

बताया जा रहा है कि आप कृषि कानूनों का शुरुआत से ही विरोध कर रही है। जब यह क़ानून बिल के रूप में संसद में पेश किया गया था, तब भी आप सांसद संजय सिंह ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके अलावा वह संसद भवन में गांधी जी प्रतिमा के सामने धरने पर भी बैठे थे। संजय सिंह ने कहा है कि यह बिल किसानों के लिए नहीं बल्कि पूंजीपतियों एवं धनाढ्य वर्ग के लिए बनाया गया है।