सिद्धू के इस्तीफे के एक दिन बाद सीएम चन्नी ने कर दिया बड़ा ऐलान, 53 लाख लोगों को मिला तोहफा

पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार को भारी उठापटक का सामना करना पड़ रहा है। अभी बीते दिन ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा लेकर सियासी गलियारों की हलचल तेज कर दी थी। हालांकि इस उठापटक को दरकिनार करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़ा ऐलान किया हो। चन्नी का यह ऐलान सिद्धू के इस्तीफे के एक दिन बाद आया है।

चन्नी ने कहा- बिजली की समस्या सबसे ज्यादा

सीएम चन्नी ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार 53 लाख लोगों का बिजली बकाया भरेगी यानी की सरकार की ओर से 53 लाख लोगों का बिजली बकाया माफ कर दिया गया है। सीएम के मुताबिक पंजाब में 2 किलोवाट के कंज्यूमर 53 लाख है। जिसके बाद फैसला किया गया है कि 2 केवी वॉट तक के कंज्यूमर का बकाया सरकार की ओर से भरा जाएगा। चुनावी राज्य में यह ऐलान वहां की जनता के लिए बड़ी सौगात है।

इस घोषणा के साथ सीएम चन्नी ने बताया कि बिजली की समस्या सबसे ज्यादा है। मैंने देखा है की बहुत लोग बिल ज्यादा आने के बाद जमा नहीं करवा पाए है, जिससे वह अंधेरे में रहने पर मजबूर है। ऐसे लोगों की परेशानी का समझते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। इसी के साथ सीएम ने कहा कि जिनका बिजली कनेक्शन बकाया बिल ना भरने के कारण काटा गया है, उनका दोबारा कनेक्शन बिना किसी फीस के किया जाएगा। जिस कनेक्शन फीस की बात हो रही है उस फीस के 1500 रुपए भी सरकार की ओर से दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: महबूबा ने फिर किया बड़ा दावा, कहा- शेयर की भारतीय सेना की गाड़ी की तस्वीर

इसी के साथ ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि हम इसके लिए ब्लॉक स्तर पर कमेटी का गठन कर रहे हैं। वहीं पंचायत भी हमारी इस काम में मदद करेगी। हमारी कमेटी ऐसे लोगों का फार्म भरवाएगी जिनका बिजली बिल ज्यादा आया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की शपथ के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि पंजाब सरकार किसानों के साथ है। हम किसानों के पानी और बिजली के बिल माफ करेंगे, जिसके बाद अपने वादे के मुताबिक यह उनका पहला कदम है।