उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद उनके बेटे राजवीर सिंह ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ़ की है। दरअसल, यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करते हुए एटा के सांसद राजवीर सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से भावुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने सीएम योगी के लिए आभार जताया है।

योगी ने बड़े बेटे की तरह निभाई सारी जिम्मेदारियां
कल्याण सिंह के इकलौते बेटे राजवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि सीएम ने एक बड़े बेटे की तरह बाबूजी के निधन के समय से अंतिम संस्कार तक सभी जिम्मेदारियां निभाईं। वह तीन दिनों तक उनके साथ रहे। उन्होंने लिखा कि दुख की घड़ी में साथ रहने के लिए पूर्व सीएम का परिवार हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
अपने पोस्ट में राजवीर सिंह ने बताया कि किस तरह से सीएम योगी बाबूजी के निधन से अंतिम संस्कार तक उनके साथ खड़े रहे। घर जाकर उनके पार्थिव शरीर के साथ शांति पाठ कराया। वहीं कल्याण सिंह के पैतृक गांव में खुद सारी व्यवस्थाएं देखीं।
राजवीर सिंह ने ये भी कहा है कि सरकार की जिम्मेदारियों की वजह से सीएम योगी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। लेकिन बाबूजी के निधन के समय उन्होंने बड़े बेटे की तरह सभी फर्ज निभाए। एक परिवार के सदस्य की तरह ही उन्होंने बाबूजी को अंतिम विदाई दी।
यह भी पढ़ें: योगी ने उज्ज्वला योजना:02 का किया आगाज, महिलाओं को दिया ख़ास संदेश
आपको बता दें कि बीते 20 अगस्त को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में कल्याण सिंह का निधन को गया है। इसके पहले जब वह अस्पताल में भर्ती थे तो सीएम योगी कई बार उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इसके बाद उनके निधन से लेकर अंतिम संस्कार तक सीएम योगी मौजूद रहे। यहां तक कि अंतिम संस्कार के समय उन्होंने सारी व्यवस्था भी देखी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine