सिर्फ 4 दिन में 75 किलोमीटर सड़क बनकर तैयार, केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

NATIONAL HIGHWAY AUTHORITY OF INDIA ने सिर्फ चार दिन और कुछ घंटों में 75 किलोमीटर लंबा हाईवे (Highway) तैयार कर एक नया इतिहास रच दिया और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book Of World Records) में अपना नाम दर्ज करा लिया। दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को बताया कि NHAI ने मात्र 105 घंटे और 33 मिनट में NH53 पर बिटुमिनस कंक्रीट (Concreate) से 75 किलोमीटर का सिंगल लेन (Single lane) स्ट्रेच तैयार किया…और NHAI की इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है।

आपको बता दें कि, केंद्रीय मंत्री ने एक वीडियो मैसेज में बताया कि  NHAI ने भारत की आजादी के 75 साल हो जाने के उपलक्ष्य में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) के द्वारा शुरू की गई ‘आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav)’ मुहिम के तहत यह कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने बताया कि एनएचएआई ने महज 105 घंटे और 33 मिनट में NH53 पर 75 किलोमीटर का सिंगल लेन स्ट्रेच तैयार किया।

इसे बिटुमिनस कंक्रीट से बनाया गया है। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने भी प्रमाणित किया है। मंत्री ने बताया कि यह स्ट्रेच अमरावती (Amravati) और अकोला (Akola) जिले के बीच तैयार हुआ है।

आपकों बता दें कि 75 किलोमीटर लंबा ये सिंगल लेन स्ट्रेच दो लेन वाले 37.5 किलोमीटर लंबे पेव्ड शोल्डर रोड के समतुल्य है। NHAI ने इसे बनाने का काम 03 जून को सुबह 07:27 बजे शुरू किया था और इसे 07 जून को शाम पांच बजे तक तैयार कर लिया गया।

टॉयलेट में लगवाई शिवलिंग वाली टाइल्स, फिर जो हुआ जानकर होंगे हैरान

उन्होंने कहा कि इसे बनाने में 36,634 मीट्रिक टन बिटुमिनस मिक्स का इस्तेमाल किया गया। इसे 720 मजदूरों ने मिलकर बनाया और टास्क पूरा करने के लिए इंडीपेंडेंट कंसल्टेंट की टीम ने दिन-रात काम किया। वहीं, गडकरी ने बताया कि इससे पहले सबसे तेज सड़क बनाने का रिकॉर्ड कतर (Qatar) के नाम था। कतर के दोहा (Doha) में फरवरी 2019 में 25.275 किलोमीटर सड़क तैयार कर रिकॉर्ड बनाया गया था। कतर ने यह काम 10 दिन में पूरा किया था।