नीतीश मंत्रिमंडल में 31 चेहरे, देखें कैबिनेट की पूरी लिस्ट, किसे मिला कौन सा मंत्रालय

बिहार की नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार हुआ। राज्यपाल फागू चौहान राजभवन में 31 मंत्रियों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। महागठबंधन की इस सरकार में राजद को सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व मिला है। उसके कोटे से 16 मंत्रियों ने शपथ ली है जबकि जद-यू से 11 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। कांग्रेस से दो लोगों को मंत्री बनाया गया है। मांझी की पार्टी हम से एक सदस्य और एक निर्दलीय को मंत्र बनाया गया है। सीएम नीतीश कुमार के पास गृह सहित पांच मंत्रालयों का प्रभार रहेगा जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी को स्वास्थ्य सहित चार विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। तेजस्वी के बड़े भाई एवं राजद नेता तेज प्रताप यादव को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय का प्रभार मिला है। इस पार शिक्षा मंत्रालय का विभाग राजद के कोटे में है तो वित्त मंत्रालय जद-यू के हिस्से आया है। भाजपा-जदयू की सरकार में वित्त मंत्रालय भगवा पार्टी के पास था। 

बिहार सरकार के ये हैं मंत्री

तेज प्रताप यादव-RJD

आलोक कुमार मेहता-RJD

अनीता देवी-RJD

सुरेंद्र प्रसाद यादव-RJD

चंद्रशेखर-RJD

ललित यादव-RJD

जितेंद्र कुमार राय-RJD

रामानंद यादव-RJD

सुधाकर सिंह-RJD

कुमार सर्वजीत-RJD

सुरेंद्र राम-RJD

शमीम अहमद-RJD

मो. शाहनवाज आलम-RJD

मो. इसरैल मंसूरी-RJD

कार्तिक सिंह-RJD

समीर कुमार महासेठ-RJD

विजय कुमार चौधरी-JDU

बिजेंद्र प्रसाद यादव–JDU

अशोक चौधरी-JDU

शीला मंडल-JDU

श्रवण कुमार-JDU

संजय झा-JDU

लेसी सिंह-JDU

मो. जामा खान-JDU

जयंत राज कुशवाहा-JDU

मदन सहनी-JDU

सुनील कुमार-JDU

मो. ए आलम-Congress

मुरारी प्रसाद गौतम-Congress

संतोश सुमन मांझी-HAM

सुमित सिंह-Independent

वीर सावरकर पोस्टर विवाद: चाकूबाजी मामले में चार लोग गिरफ्तार, एक को पैर में लगी गोली

कैबिनेट की बैठक करेंगे सीएम नीतीश

मंत्रियों के शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वह आज शाम कैबिनेट की बैठक करेंगे। थोड़ी देर में मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा।