राजधानी में 55 मिनट में लूट की 3 वारदात, बिना नंबर की बाइक पर बेखौफ घूमते लुटेरों ऐसे किया अटैक

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में लुटेरों का आतंक देखने को मिला। जहां लुटेरों ने भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नीरज मिश्रा की पत्नी रेनू और बेटे के साथ लूटने के बाद 2 अन्य महिलाओं के साथ भी लूटपाट की। इस दौरान लुटेरों ने महिलाओं को घसीटकर निचे गिरा दिया। बाइक सवार बेखौफ लुटेरों ने महज 55 मिनट में तीन महिलाओं से लूट की वारदात को अंजाम दिया। वह दो घंटे बिना नम्बर वाली बाइक पर बेखौफ घूमते रहे।

रात 9 बजे यहां से सामने आई पहली घटना

बेखौफ लुटेरे बिना नंबर प्लेट की बाइक से आए और पास में जा रही महिला को निशाना बनाते हुए कान में पहने सोने के कुंडल, कान सहित नोच ले गए। महिला रोटी बिलखती सड़क पर गिर गई।

आपको बताते चले कि अलीगंज के सेक्टर के निवासी विनोद शुक्ला पंचायती राज विभाग में काम करते है। विनोद अपनी पत्नी किरन शुक्ला और 10 वर्षीय बेटी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जानकीपुरम जा रहे थे।

नाबालिक बेटी बाइक पर बीच में बैठी हुई थी। रात में करीब 9 बजे जैसे ही पूरा परिवार राम राम बैंक चौकी के पास पहुंचा, पीछे से बाइक सवार लुटेरे धावा बोल देते हैं। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर कर घिसटती हुई जाती है जिस कारण पत्नी व बेटी घायल हो जाते है। लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। घटना में घायल के बेटे ने लुटेरा का पीछा किया, लेकिन लुटेरे सचिवालय कॉलोनी में घुसकर फरार हो गए।

लूट की वारदात की दूसरी घटना रात करीब साढ़े 9 बजे गोयल चौराहा

मड़ियांव थाना क्षेत्र के केशव नगर में रहने वाली रंजना दीक्षित अपने पति के साथ विकासनगर गई हुई थी। वापस आते समय गोयल चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि उसी समय लुटेरों ने रंजना की चेन पर झपट्टा मारा दिया। झपट्टा लगने के कारण रंजना बाइक से गिर गई और घायल हो गई। लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर तेजी के साथ फरार हो गए। घायल अवस्था मे रंजना को अस्पताल ले जाया गया।

रात करीब 10 बजे लूट की तीसरी वारदात अंचलिक विज्ञान नगरी के पास

भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नीरज पत्नी रेनू के साथ 11 साल के बीमार बेटे का इलाज करवाकर वापस आ रहे थे। आंचलिक विज्ञान नगरी के पास रात करीब 10 बजे बिना नम्बर वाली बाइक से लुटेरे ने हमला बोलकर पर्स छिनने का प्रयास किया। रेनू ने पर्स की डोरी को गले से फंसा रखा था। जिस कारण रेणु अपने बेटे के साथ सड़क पर गिरकर घायल हो गई। लुटेरा भी गिरा लेकिन चंद सेकेंड में उठकर फरार हो गया। लूट की वारदात में मां बेटा घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों घटनाओं में बिना नम्बर वाली की बाइक का इस्तेमाल किया गया है।

तीन किलोमीटर के दायरे में हुई लूट की वारदात

लूटकांड की 3 घटनाए साढ़े तीन किलोमीटर के रेडियस में अंजाम दी गई है। जिससे यह लगता है कि बदमाश पूरे इलाके से अच्छी तरीके से वाकिफ थे और किस तरीके से घटना को अंजाम देकर कौन से रास्ते से फरार होना है यह बदमाश पूरी तरीके से जानते थे जिस कारण महज 50 मिनट के अंदर तीन घटनाओं को अंजाम दिया गया और तीनों घटनाओं में लूट की शिकार हुई महिलाएं घायल हुई है

अलीगंज में लूट की वारदात में माँ बेटे की वायरल फोटो ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए है।

अलीगंज थाना क्षेत्र में लूट के दौरान मां बेटे घायल हुए थे जिसके बाद उनकी घायल अवस्था में एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई कई दिग्गजों ने उस फोटो को ट्वीट करते हुए लखनऊ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं हालांकि डीसीपी नॉर्थ यह दावा कर रहे की 8 टीमें लगाई गई है जल्द ही लुटेरे की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: ‘क्या चीज डरा रही है?’ भाजपा नेत्री के इस  बयान पर क्यों भड़के कपिल सिब्बल, कही ये बात

लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि 8 टीमें लगाने के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं कि घायल अवस्था में किस तरीके से मां और बेटे अस्पताल में भर्ती है और उस दौरान की एक फोटो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें बेटा घायल है लेकिन उसके चेहरे पर मुस्कान दिखाई देती है फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोग लखनऊ पुलिस की आलोचना कर रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि महिलाओं की सुरक्षा के दावे करने वाली राजधानी पुलिस लुटेरे के आगे बेबस नजर आ रही है