इफको प्लांट में अमोनिया गैस के रिसाव से 2 की मौत, 12 अन्य की हालत गंभीर

प्रयागराजफुलपुर स्थित इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। यहां यूरिया इकाई में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया, जिसकी चपेट में आने से दो अफसरों समेत 14 लोगों की हालत बिगड़ गई। हादसके बाद हड़कम्प मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इफको प्लांट में अमोनिया गैस के रिसाव से 2 की मौत, 12 अन्य की हालत गंभीर है।

संदिग्ध हालत में मिला पीएम मोदी की बहन का शव, ISI पर जताया जा रहा शक

इफको प्लांट में अमोनिया गैस के रिसाव से 2 की मौत, 12 अन्य की हालत गंभीर

सभी को शहर के एक अस्पताल भेजा गया जहां असिस्टेंट मैनेजर वीपी सिंह व डिप्टी मैनेजर अभयनंदन की मौत हो गई। 12 अन्य को शहर स्थित अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उधर खबरों के मुताबिक प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी का बयान आया है कि फूलपुर के इफको (भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड) प्लांट में गैस रिसाव होने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। प्लांट यूनिट को बंद कर दिया गया है। गैस रिसाव अब बंद हो गया है।